प्रश्न : क्या ज्ञानोदय होने से मनुष्य और अधिक संवेदनशील नहीं हो जाता ? अगर हाँ, तो बहुत से ज्ञानी लोग क्यों अवांछित रूप से व्यवहार करते हैं?
श्री श्री रविशंकर : सुनिए, इस दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं| अच्छे लोग हैं, साधारण लोग हैं और कुछ निकम्मे लोग भी हैं, और आपको इन सबके साथ चलना है| निकम्मे लोग आपके संकल्प को और अधिक मज़बूत करेंगे, साधारण लोग आपकी कुशलता को बाहर निकालेंगे और अच्छे लोग हमेशा आपको प्रोत्साहन देंगे|
तो आपको इन तीनों तरह के लोगों को स्वीकार करना है|
जय गुरुदेव
No comments:
Post a Comment