यदि आप एक जीवन साथी की तलाश कर रहे हो, तो यह जान लो कि आप उनके जीवन में कुछ योगदान देने के लिए हो। यदि आप एक साथी की तलाश, उनसे कुछ प्राप्त करने के लिए कर रहे हो, तो वे भी आपसे कुछ प्राप्त करने की माँग रखते हैं, तब ये “प्राप्त करने की चाह” - आप दोनों को एक दूसरे से अलग कर देगी। लेकिन, यदि आपका सम्पूर्ण लक्ष्य - उनको सहारा देने का - उनका मर्गदर्शन करने का - और उनके जीवन में कुछ योगदान करने का है, तब आप देखोगे कि ऐसी साझेदारी सदैव चलती रहेगी।
No comments:
Post a Comment