आप जो मौका हम सबको देने आये हैं, उसका मैं पूरा फ़ायदा नहीं उठा पा रहा - Isha Vidya

SPONSOR 2


Wednesday, June 20, 2018

आप जो मौका हम सबको देने आये हैं, उसका मैं पूरा फ़ायदा नहीं उठा पा रहा

प्रश्न: प्यारे गुरूजी, मैं जानता हूँ मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि इस जन्म में आपके साथ हूँ| मगर मुझे यह भी लगता है कि आप जो मौका हम सबको देने आये हैं, उसका मैं पूरा फ़ायदा नहीं उठा पा रहा| क्या आप मुझे कृपया यह सलाह दे सकते हैं, कि आपके दिए मौके का हम पूरी तरह से कैसे उपयोग करें?

श्री श्री रवि शंकरजी : मुझे बिल्कुल नहीं पता! बस विश्राम कीजिये, मस्त रहिये और उत्सव मनाईये| इतना लोभी होने की ज़रूरत नहीं है|बस विश्राम कीजिये और चीज़ें अपने आप आपकी झोली में गिर जाएँगी; खास तौर पर जब आप यहाँ मौन का कोर्स (एडवांस कोर्स) करने आये हैं| मैं आपसे यह तब नहीं कहूँगा जब आप बाहर जायेंगे, तब तो आपको कुछ करना पड़ेगा| लेकिन जब आप यहाँ मौन के कोर्स में हैं, तो यह ऐसा है जैसे आप एक ट्रेन में हैं, विश्राम करिये| आपको जब पहुंचना है, तब पहुँच जायेंगे| ट्रेन के अंदर अपना सामान सिर पर रखकर आगे पीछे भागने की कोई ज़रूरत नहीं है, इससे आप कोई जल्दी नहीं पहुचेंगे|  वह आपको आपके गंतव्य तक कोई ज्यादा जल्दी नहीं ले जाने वाली|
तो इसलिए, एक बार जब आप यहाँ हैं, ज्ञान में हैं और रहने के लिए तैयार हैं, सारे सत्रों में भाग लीजिए| कोई भी सत्र छोडिये नहीं| भोजन बढ़िया और बहुत अच्छा है, मगर बहुत अधिक ना खाईये| अगर आप बहुत अधिक खायेंगे, तब यहाँ होने के बावज़ूद, आप को नींद आ जायेगी|

🙏🏻 जय गुरुदेव 🙏🏻

No comments:

Post a Comment