Shiv Sutras Sutra 1
“Chaitanyamaatmaa”
“चैतन्यमात्मा”
“चैतन्यमात्मा”
We can realize our Self to the extent we raise our energy, our consciousness, our vitality.
Knowledge grows as our energy rises.
When we talk more, eat more, or sleep more, we cannot be full of vitality.
Raise the energy in body & in life.
Knowledge grows as our energy rises.
When we talk more, eat more, or sleep more, we cannot be full of vitality.
Raise the energy in body & in life.
That is why we should do Pranayam, Sudarshan kriya & Meditation, practice yoga, do yagyas, and chant.
Then consciousness dawns.
Then consciousness dawns.
If we succeed in this sutra, then we become
“Namah shri shambhave svaatmaananda prakasha vapushe”
“Namah shri shambhave svaatmaananda prakasha vapushe”
शिव सूत्र
प्रथम खण्ड
चैतन्य आत्मा
सूत्र – १ :
अथः शिवसूत्र
अब हम शिवसूत्र देखते हैं
हम में से प्रत्येक के जीवन में कुछ न कुछ शुभ जरूर घटा हैं,लेकिन मन का स्वभाव है कि हम शुभ को छोड देते हैैं एवं नकारात्मक घटना हैै, उसी को पकड़ कर बैठ जाते हैं। दस अच्छी अच्छी बातें आपको सुनाये और मात्र एक गाली दें तो आप किसे पकड़ कर बैठते हो?
चित्त का स्वभाव हो गया है कि हम नकारात्मकता को पकड़ कर बैठते हैं । यदि हमें इस स्वभाव से मुक्ति चाहिए तो ‘ शिवसू्त्र ‘ को समझना होगा । जीवन में शुभ को पकड़ आगे कर चलें । वस्तुत: सत्य जो शिव है, जो शुभ है और जो सुंदर भी है, उसके जरिए संसार सागर से पार होने की एक विधि है शिवसूत्र |
No comments:
Post a Comment