*भगवान की प्राप्ति-१*
जिस दिन आप मांगना छोड़ देंगे, आप भगवान को पा जायेंगे। भगवान से वो देने को कहो जिसके तुम योग्य हो न कि जो तुम चाहते हो। आपकी इच्छायें सीमित हो सकती हैं पर आप बहुत कुछ पाने के योग्य हैं ।
जब हम भगवान के बारे में बात करते हैं तो हम तीसरे पुरूष के रूप में बात करते हैं। जब हम कहते हैं कि "गुरुदेव भगवान हैं", तो हम द्वितीय पुरूष के रूप में बात करते हैं। और जब हम कहते हैं कि "मैं भगवान हूँ", तो यह प्रथम पुरूष हुआ। यह केवल भारतीय परंपरा में है कि व्यक्ति को भी भगवान समझा जाता है।
ऋषि विद्याधर
No comments:
Post a Comment