प्रश्न:- हमारी विचार प्रक्रिया कैसे काम करती है ?
श्री श्री रवि शंकरजी : - विचार आते रहते हैं और जाते रहते हैं। कुछ विचारों को आप बढावा देते हो कुछ को आप बढावा नहीं देते। जब आप कुछ विचारों को बढावा देकर उन पर अमल करते हो तो परिणाम सामने आते हैं। अगर आप खाली बैठकर सोचते रहेंगे और कुछ नही करेंगे तो उत्तम से उत्तम विचार भी फलिभूत नही होगा|
No comments:
Post a Comment