GENEROSITY IS THE QUALITY OF THE SPIRIT - Isha Vidya

SPONSOR 2


Monday, June 11, 2018

GENEROSITY IS THE QUALITY OF THE SPIRIT

Weekly Knowledge #160
Vancouver,British Columbia
01 Jul 1998
Canada

GENEROSITY IS THE QUALITY OF THE SPIRIT

When You Feel Stuck In Life And Not Growing, Bombarded By Desires, When There Is Dryness, Lack Of enthusiasm, no juice, what do you do?

Here is the solution....FEEL GENEROUS....right away, not tomorrow.

Either a princess or a pauper can feel generous. Generosity is the quality of the spirit. When you feel generous your life becomes abundant, full of compassion and love.

Question: Is generosity the same as being grateful?

Answer: No. Gratefulness always has self concern. You are grateful because you have something or you get something. Generosity is an expression independent of external circumstances. No one can make you feel generous. That is something that you have to do yourself. Essentially, generosity is not an act. It is a state of consciousness, but it cannot but find its expression in an act.

Question: What about passion?

Answer: Passion indicates scarcity. Dispassion is abundance. Dispassion without generosity makes you self-centered, causes more dryness.

You dont´ have to think about what you have done in the past. That only brings doership.
Just feel generous.

Jai Guru Dev



Hindi Translation

साप्ताहिक ज्ञानपत्र १६०
१ जुलाई, १९९८
वेंकुवर , कनाडा 

उदारता चित्त की विशेषता है 

जीवन में जब तुम रूकावट महसूस करते हो - विकास न होना , इच्छाओ से घिरे रहना , रूखापन , उत्साहहीनता , निरस्त - तुम क्या करते हो ?
इसका समाधान है:

उदार बनो.... अभी के अभी , कल नहीं ।
उदारता चित्त की विशेषता है।राजा या भिखारी , दोनों ही उदार महसूस क्र सकते है। जब तुम उदारता महसूस करते हो , तुम्हारा जीवन समृद्ध हो जाट है , अनुकम्पा और प्रेम से परिपूर्ण ।



प्रश्न: क्या उदारता और कृतज्ञता  एक ही है?
श्री श्री : नहीं, कृतज्ञता में हमेशा ध्यान खुद पर होता है। तुम कृतज्ञ क्यों हो ? क्योकि तुम्हारे पास कुछ है या तुम्हे कुछ मिलने वाला है।

उदारता बाहरी परिस्थितियों से विमुक्त है । कोई और तुम्हे उदार नहीं महसूस करा सकता । इसे तुम्हे स्वयं हो करना है। उदारता चेतना की अवस्था है। उदारता कोई कृत्य नहीं, परन्तु उसकी अभिव्यक्ति सदैव कृत्य द्वारा हो होती है ।

प्रश्न: और आसक्ति 
श्री श्री: आसक्ति आभाव को दर्शाती है, अनासक्ति है समृद्धि। परन्तु उदारता के बिना अनासक्ति तुम्हे स्वार्थी बनाती है, रूखापन लती है।

भूतकाल में जो तुम कर चुके हो, उसपर विचार न करो, उससे केवल कर्तापन आता है। सिर्फ उदार महसूस करो।

जय गुरुदेव


No comments:

Post a Comment