प्रश्न : गुरूजी, जिद्दी लोगों के साथ कैसे बर्ताव करना चाहिए, खास तौर पर जिद्दी बीवी के साथ ?
श्री श्री रवि शंकरजी : यदि आपको पता है, कि वह जिद्दी है, तो आपकी आधी समस्या हल हो गयी| आपको जो भी चाहिए, उसका उल्टा बोलिए, बस काम हो गया! अब यह चाल आपको पता चल गयी| यदि वह अप्रत्याशित है, तब मुश्किल होगी| यदि आप उन्हें जानते हैं, और आपको पता है के वह जिद्दी हैं, और आप जो कहेंगे वे उसका उल्टा ही करेंगी, तो आप भी उल्टा ही बोलिए और अपना काम करवा लीजिए!
No comments:
Post a Comment